हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में गुरुवार सुबह सात मील के पास भूस्खलन के कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-3 करीब तीन घंटे बंद रहा। इस दौरान हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। हालांकि वैकल्पिक मार्ग वाया बजौर से वाहनों की आवाजाही की गई, लेकिन जाम की वजह इस मार्ग पर भी लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ी। इससे रोजमर्रा उत्पादों अखबार, दूध, ब्रेड अंडे और सब्जियों की सप्लाई प्रभावित हुई। एचआरटीसी की करीब छह बसें रास्तों में फंसी रहीं।
करीब तीन घंटों बाद हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है। मंडी के एएसपी आशीष शर्मा ने कहा हाईवे को बहाल कर दिया गया है। बता दें मंगलवार रात को भी रात करीब एक बजे सात मील के पास भूस्खलन के कारण एनएच बंद हो गया था जो बुधवार दोपहर एक बजे खुला।
जिला में चल रही मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ी से भारी भरकम पत्थर गिरने के कारण हाईवे बाधित हुआ है, वहीं हाईवे के दोनों ओर जाम की स्थिति पैदा हो गई है, जिससे जाम में फंसे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।