शिमला : बाप ने चोरी की रपट लिखवाई, आरोपी निकला अपना ही बेटा…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला के ठियोग में चोरी का एक गजब कारनामा सामने आया है। यंहा पर घर में सेंध किसी अज्ञात चोरो ने नही लगाई बल्कि घर के ही बिगड़ेल लाडले ने अपने ही घर पर चोरी कर ली और सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गया। अपने ही घर से चोरी कर फरार हुआ। यह बिगड़ेल बेटा कोटखाई के जिम्मूनाला का रहने वाला है। हुआ यूं कि कोटखाई के जिम्मूनाला का रहने वाला आरोपी हिंमाशु (29) ठियोग के शाली बाजार में अपनी दादी के साथ पिछले पांच दिन से किराए के मकान में रह रहा था। हिंमाशु कहीं घूमने जाने के लिए परिजनों से पैसे की मांग रहा था। मगर परिजनों ने पैसे नहीं दिए तो उसने ठियोग के शाली बाजार में दादी की गैर मौजूदगी में घर पर तोडफ़ोड़ की और सोने का कुछ सामान लेकर फरार हो गया। हिमांशु के पिता ने ठियोग पुलिस को इसे लेकर बीते 22 जून को शिकायत दी। पुलिस ने इसके आधार पर जांच शुरू की। सोमवार देर शाम पुलिस ने आरोपी को शिमला में दबोच लिया है। उधर इस मामले मेंपुलिस का कहना है कि शिमला जिले के जुब्बल-कोटखाई का युवक अपने ही घर में चोरी कर फरार हो गया। इस बाबत पिता हेमराज ने ठियोग पुलिस थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के 48 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ठियोग पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक की जानकारी के अनुसार, घूमने के लिए पैसे नहीं मिलने पर उसने चोरी की। पुलिस आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई ज्वेलरी को भी बरामद करेगी । पुलिस के अनुसार आरोपी युवक नौकरी नहीं करता बल्कि घर पर ही होता है। उसके पिता बागवान है। पुलिस जब आरोपी से पुछताछ करेगी तो ही असल कारणे का पता चलेगा।


Spaka News
Next Post

एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी,महिला की गोद में गूंजी बेटे की किलकारी, जाने पूरा मामला ...

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक 22 वर्षीय महिला ने 108 एंबुलेंस में बेटे को जन्म दिया है। नवजात शिशु के जन्म के बाद जच्चा और बच्चा को तुरंत नाहन मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया। यहां दोनों को आवश्यक चिकित्सा दी जा रही है। बताया जा […]

You May Like

Open

Close