हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक 22 वर्षीय महिला ने 108 एंबुलेंस में बेटे को जन्म दिया है। नवजात शिशु के जन्म के बाद जच्चा और बच्चा को तुरंत नाहन मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया। यहां दोनों को आवश्यक चिकित्सा दी जा रही है। बताया जा रहा है कि जोहड़ों गांव की एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। जिसके चलते उसे अस्पताल ले जाने के लिए मौके पर 108 एंबुलेंस सेवा को बुलाया गया। इसी दौरान जब एंबुलेंस महिला को लेकर नाहन अस्पातल जा रही थी तो महिला की स्थिति गंभीर हो गई और प्रसव का समय आ गया। मोगीनंद के नजदीक सड़क किनारे एम्बुलेंस को खड़ा कर ईएमटी गगन और ड्राइवर जसविंदर ने अपने अनुभव और कुशलता का परिचय देते हुए सुरक्षित प्रसव करवाया। महिला ने रात 11 बजे के आसपास बेटे को जन्म दिया। नवजात शिशु के जन्म के बाद, जच्चा और बच्चा को तुरंत नाहन मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया, जहाँ उन्हें आवश्यक चिकित्सा देखभाल मिल रही है।
गांव के लोगों ने भी इस घटना पर 108 एम्बुलेंस सेवा की प्रशंसा की और कहा कि इस सेवा ने कई जिंदगियां बचाई हैं। गगन और जसविंदर के प्रयासों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि आपातकालीन सेवाओं की तत्परता और कुशलता कितनी महत्वपूर्ण होती है। उनके समर्पण और कड़ी मेहनत ने एक परिवार को खुशी और राहत दी है। 108 एम्बुलेंस सेवा की त्वरित प्रतिक्रिया और कुशलता के कारण एक नई जिंदगी का स्वागत संभव हो पाया।