चंबा में एक साथ 109 निकले संक्रमित, शिमला में दो मरीजों ने तोड़ा दम
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 419 मामले आए, इसमें सबसे ज्यादा चंबा में 109 हैं। इसके साथ ही कोरोना से शिमला में दो मौतें हुई हैं। गई। जिलों में , बिलासपुर में 24, चंबा में 109, हमीरपुर में 46, कांगड़ा में 70, किन्नौर में 10, कुल्लू में 18, लाहुल-स्पीति में 13, मंडी में 70, शिमला में 55, सिरमौर में तीन व सोलन में एक संक्रमित मरीज आया।
प्रदेश में 19182 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमे 762 की रिपोर्ट अभी आनी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अभी तक दो लाख 8 हजार 616 मामले अभी तक कोविड के आ चुके है। इसके साथ ही 2318 एक्टिव केस चल रहे है। राज्य में अभी तक 3521 मौतें कोरोना से हो चुकी है। प्रदेश में 185 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिलों में एक्टिव केस की संख्या भी बढऩे लगी है। इसमें बिलासपुर में 137, चंबा में 582, हमीरपुर में 230, कांगड़ा में 328, किन्नौर में 25, कुल्लू में 141, लाहुल में 41, मंडी में 424, शिमला में 306, सिरमौर में 17, सोलन में 36, ऊना में 51 एक्टिव केस चल रहे हैं।