देशभर में 12 सितंबर को नीट यूजी 2021 परीक्षा आयोजित की जा रही हैं। पूरे देश में 15 लाख से अधिक छात्र यह परीक्षाएं देंगे। ऑफलाइन मोड में होने जा रही इन परीक्षाओं का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जा रहा है। परीक्षा से ठीक पहले एनटीए ने परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों से एडमिट कार्ड फिर से डाउनलोड करने को कहा है। यह एडमिट कार्ड एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। केंद्र सरकार ने इस बार नीट में परीक्षाओं में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को लागू करने का फैसला किया है। साथ ही छात्रों को 13 भारतीय भाषाओं में यह परीक्षा देने की सुविधा प्रदान की गई है।
8 विषयों की टेट परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, इस दिन से करें ऑनलाइन आवेदन
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। पात्र अभ्यर्थी 23 सितंबर से 13 अक्तूबर तक बोर्ड के पास ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। टेट परीक्षाएं 13 नवंबर से लेकर 28 नवंबर तक दो सत्रों में आयोजित होंगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि शिक्षा बोर्ड आठ विषयों जेबीटी, टीजीटी (आर्ट्स/मेडिकल/नॉन मेडिकल) भाषा अध्यापक, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन करेगा। पात्र अभ्यर्थी 23 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 13 अक्तूबर तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन किया जा सकेगा। वहीं 300 रुपये लेट फीस के साथ अभ्यर्थी 14 से 18 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। 19 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक अभ्यर्थियों के आवेदन में दुरुस्ती की जा सकेगी। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों से 800, जबकि एससी-एसटी, ओबीसी व पीएचएच वर्ग से संबंधित अभ्यर्थियों से 500 रुपये फीस के रूप में वसूले जाएंगे। आवेदनकर्ता परीक्षा से चार दिन पहले अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।