कांगड़ा को-ऑपरेटिव बैंक की ऊना जिला मुख्यालय के डीसी ऑफिस के सामने स्थित ब्रांच में 22 लाख रुपए का कैश कम होने की घटना से हड़कंप मच गया है। पिछले दिनों हुई इस घटना के बाद बैंक प्रबंधन द्वारा आनन-फानन में अपने स्तर पर कार्रवाई शुरू करते हुए मामले की जांच बिठा दी थी। अब बैंक के एजीएम ने इसी मामले को लेकर पुलिस के पास भी शिकायत सौंपी है। जिसके बाद बैंक प्रबंधन के साथ-साथ पुलिस विभाग मामले को लेकर जांच में जुट गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों कांगड़ा बैंक की मेन ब्रांच में 22 लाख रुपए का कैश कम पाया गया था। कैश कम होने की सूचना से बैंक में मचे हड़कंप के बाद आरंभिक जांच के दौरान दराज से नकली नोट बरामद होने की भी घटना सामने आ गई। इसके चलते बैंक प्रबंधन द्वारा मामले पर जांच बैठा दी गई और तीन कर्मचारियों को सस्पेंड भी कर दिया गया है। उधर, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि पुलिस को बैंक के एजीएम द्वारा बैंक के ही दराज में नकली नोट मिलने और करीब 22.40 लाख रुपए का कैश कम होने की शिकायत सौंपी गई है। वहीं पुलिस द्वारा मामले में आरंभिक जांच की जाएगी, जिसके बाद इस घटना के तहत एफआईआर दर्ज करने या फिर आगामी कार्रवाई करने पर निर्णय लिया जाएगा। (एचडीएम)
बार बार कोशिश करने से हमीरपुर के अभिषेक ने बिना कोचिंग के पास की UPSC परीक्षा, बन गया IPS
Sat Sep 25 , 2021
Spaka Newsहमीरपुर (गलोड़): हमीरपुर के गलोड़ क्षेत्र के हरटेड़ा गांव के रहने वाले अभिषेक धीमान (27) एचएएस से आईपीएस बन गए हैं, वो भी बिना कोचिंग के। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में पूरे देश में 374वां रेंक हासिल किया है। बताते चलें कि अभिषेक धीमान का चयन सबसे पहले प्रदेश में […]
