Corona: भारत में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 50 हजार नए मामले, अब तक 3 लाख 95 हजार से अधिक लोगों की मौत

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

देश में कोरोना का कहर कम होता दिखाई दे रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 50,040 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,02,33,183 हुई। 1,258 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,95,751 हो गई है। 

57,944 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,92,51,029 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,86,403 है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 64,25,893 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,17,60,077 हुआ। 

 स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.94% हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.75% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट  2.82% है।

ICMR भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,77,309 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 40,42,65,101 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। 


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पत्नी के वायरल वीडियो के बाद एसपी काँगड़ा से मिले विधायक विशाल नेहरिया दी सफाई

Spaka Newsएचएएस अधिकारी ओश‍िन शर्मा की ओर से पति विशाल नैहरिया पर लगाए गए शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना और मारपीट के आरोपों के बाद विधायक ने भी अपना पक्ष रखा है। शिकायत के बाद विशाल नैहरिया ने एसपी कांगड़ा से मिलकर उनके सामने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि […]

You May Like

Open

Close