750 उपभोक्ताओं को नोटिस
पेयजल कंपनी की हिदायत 14 दिन में बिल न भरा तो बंद कर दी जाएगी पानी की आपूर्ति
1,00000 लाख रुपये तक बकाया हैं बिल
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। राजधानी में महीनों से पानी का बिल न भरने वाले 750 उपभोक्ताओं को पेयजल कंपनी अब नोटिस जारी करने जा रही है। इन्हें 14 दिन के भीतर अपना पानी का बिल जमा करने को कहा जा रहा है। ऐसा न करने पर इनकी पेयजल सप्लाई बंद कर दी जाएगी।
कंपनी के अनुसार यह वह उपभोक्ता हैं जिन्होंने महीनों से पानी का बिल नहीं भरा है। इनके बिल की राशि 50 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक है। इनमें ज्यादातर होटल संचालक और व्यावसायिक उपभोक्ता हैं। कंपनी ने सहायक अभियंताओं के जरिये इन उपभोक्ताओं को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे पहले भी कंपनी ने एक लाख रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक की बिल राशि वाले 180 से ज्यादा उपभोक्ताओं को नोटिस थमाए थे।