शिमला :पेयजल कंपनी की हिदायत 14 दिन में बिल न भरा तो बंद कर दी जाएगी पानी की आपूर्ति

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

 750 उपभोक्ताओं को नोटिस
पेयजल कंपनी की हिदायत 14 दिन में बिल न भरा तो बंद कर दी जाएगी पानी की आपूर्ति
1,00000 लाख रुपये तक बकाया हैं बिल
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। राजधानी में महीनों से पानी का बिल न भरने वाले 750 उपभोक्ताओं को पेयजल कंपनी अब नोटिस जारी करने जा रही है। इन्हें 14 दिन के भीतर अपना पानी का बिल जमा करने को कहा जा रहा है। ऐसा न करने पर इनकी पेयजल सप्लाई बंद कर दी जाएगी।
कंपनी के अनुसार यह वह उपभोक्ता हैं जिन्होंने महीनों से पानी का बिल नहीं भरा है। इनके बिल की राशि 50 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक है। इनमें ज्यादातर होटल संचालक और व्यावसायिक उपभोक्ता हैं। कंपनी ने सहायक अभियंताओं के जरिये इन उपभोक्ताओं को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे पहले भी कंपनी ने एक लाख रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक की बिल राशि वाले 180 से ज्यादा उपभोक्ताओं को नोटिस थमाए थे।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : डीजल हुआ महंगा,सरकार ने 3.01 रुपए प्रति लीटर VAT बढ़ाया......

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश में डीजल महंगा हो गया है। सुक्खू सरकार ने नए मंत्री बनाने के साथ ही प्रदेश के लोगों को महंगाई का झटका भी दिया। प्रदेश में डीजल पर VAT को बढ़ाया गया। इससे प्रदेश में डीजल के दाम 83 की जगह 86 रुपए से ऊपर पहुंच गए। […]

You May Like