हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बाल विकास परियोजना परागपुर के अधीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पद भरे जाएंगे। इसके लिए विभाग ने आवेदन मांगे हैं। इनमें एक पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जबकि सहायिकाओं के 11 पद भरे जाएंगे। इस दौरान ग्राम पंचायत डाडासीबा के केंद्र बतबाड़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का पद भरा जाएगा। वहीं, ग्राम पंचायत परागपुर के आंगनबाड़ी केंद्र नक्की, ग्राम पंचायत कलोहा के अधीन काकड़बड़ केंद्र, ग्राम पंचायत टोंटा के केंद्र फलबाड़ा वटोंटा-11, ग्राम पंचायत कुहना के केंद्र कुहना-11, ग्राम पंचायत कोलापुर केकेंद्र जटोली, ग्राम पंचायत भनेड के केंद्र भनेड, ग्राम पंचायत कनोल के केंद्र पनियामल, ग्राम पंचायत चलाली के भड़ियाली, ग्राम पंचायत रोड़ीकोड़ी के केंद्र कोडियां, ग्राम पंचायत कोटला बेहड़ के केंद्र बेहड़कुठेड़ा में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के एक-एक पद भरा जाएगा। इन पदों के लिए 23 जुलाई को सुबह 11: 00 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी परागपुर के कार्यालय में एसडीएम देहराकी अध्यक्षता में साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
बाल विकास परियोजना अधिकारी परागपुर जीत सिंह ने बताया कि रिक्त पदों को भरने के लिए पात्र उम्मीदवार सादे कागज पर अपने संपूर्ण दस्तावेजों सहित आवेदन कर सकते हैं।