नौकरी: कांगड़ा जिले में यहां भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पद, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

Spaka News

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बाल विकास परियोजना परागपुर के अधीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पद भरे जाएंगे। इसके लिए विभाग ने आवेदन मांगे हैं। इनमें एक पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जबकि सहायिकाओं के 11 पद भरे जाएंगे। इस दौरान ग्राम पंचायत डाडासीबा के केंद्र बतबाड़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का पद भरा जाएगा। वहीं, ग्राम पंचायत परागपुर के आंगनबाड़ी केंद्र नक्की, ग्राम पंचायत कलोहा के अधीन काकड़बड़ केंद्र, ग्राम पंचायत टोंटा के केंद्र फलबाड़ा वटोंटा-11, ग्राम पंचायत कुहना के केंद्र कुहना-11, ग्राम पंचायत कोलापुर केकेंद्र जटोली, ग्राम पंचायत भनेड के केंद्र भनेड, ग्राम पंचायत कनोल के केंद्र पनियामल, ग्राम पंचायत चलाली के भड़ियाली, ग्राम पंचायत रोड़ीकोड़ी के केंद्र कोडियां, ग्राम पंचायत कोटला बेहड़ के केंद्र बेहड़कुठेड़ा में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के एक-एक पद भरा जाएगा। इन पदों के लिए 23 जुलाई को सुबह 11: 00 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी परागपुर के कार्यालय में एसडीएम देहराकी अध्यक्षता में साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।

बाल विकास परियोजना अधिकारी परागपुर जीत सिंह ने बताया कि रिक्त पदों को भरने के लिए पात्र उम्मीदवार सादे कागज पर अपने संपूर्ण दस्तावेजों सहित आवेदन कर सकते हैं।


Spaka News

One thought on “नौकरी: कांगड़ा जिले में यहां भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पद, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एक करोड़ की स्मैक के साथ नशे का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Spaka Newsनाहन  :- हिमाचल सहित उत्तराखंड और  हरियाणा में स्मैक की सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना को उत्तराखंड पुलिस ने तकरीबन एक करोड़ रुपए स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बता दें कि कुछ रोज पहले ही सहसपुर पुलिस ने पांवटा साहिब टोका के सत्तार अली पुत्र शब्बीर अहमद निवासी […]

You May Like