हिमाचल प्रदेश शिमला के रोहड़ू से संबंध रखने वाली रेणुका का इंडिया की महिला क्रिकेट टीम में चयन हो गया है। रेणुका ऑस्ट्रेलिया में होने वाली सीरीज में 12 दिसंबर को हिस्सा लेंगी। रेणुका का चयन बतौर गेंदबाज इंडिया की टीम में हुआ है।
रेणुका रोहड़ू के परसा गावं से है। उन्होंने ट्रेनिंग हिमाचल के धर्मशाला में स्थित क्रिकेट अकादमी से ली है। रेणुका ऑस्ट्रेलिया में 12 से 25 दिसंबर में होने वाले वनडे और टेस्ट मैच में भाग लेंगी।
दो जनवरी 1996 को जन्मी रेणुका सिंह ने 2011 में अंडर-19 हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम से अपने करियर की शुरुआत की थी और सत्र 2018-19 में महिला अंडर-23 टी-20 चैलेंजर ट्राफी व महिला सीनियर चैलेंजर ट्राफी में भाग लिया था। साल 2019 में रेणुका सिंह ने इंडियन बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन व इंग्लैंड महिला टीम के बीच हुए मैच में भाग लिया था।
इसके अतिरिक्त 2019-20 में इंडिया ए टीम के लिए भी रेणुका का चयन हुआ था। जिसने आस्ट्रेलिया ए टीम के विरुद्ध मैच खेला था तथा उन्होंने महिला टी-20 चैलेंजर 2019-20 और महिला टी-20 कुआदीरंगुलर सर्विस 2019-20 में भी भाग लिया।हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक अरुण सिंह धूमल ने राज्य की बेटियों का इंडिया टीम में चयन होने पर खुशी जाहिर की है और होने वाली सीरीज में उम्दा प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।