शिमला : HRTC चालक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़कर की तोड़फोड़,…फिर मागी माफ़ी

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

HRTC बस व कार चालकों के बीच पास को लेकर मामूली बहस मारपीट में तब्दील हो गई। रोडरेज की घटना में कार चालक ने दरयादिली भी दिखाई। चंद्रपुर निवासी रोहित राजटा ने सावडा पुलिस चौकी में मामले को लेकर शिकायत सौंपी। बता दे कि घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।  

शिकायतकर्ता के मुताबिक हाटकोटी कैंची के नजदीक थरोच से रोहड़ू आ रही HRTC बस चालक पास को लेकर बहस करने लगा। इस दौरान चालक ने डंडे से उस पर हमला कर दिया। साथ ही गाड़ी पर चढ़कर तोड़-फोड़ भी की। उधर स्थानीय पंचायत के उपप्रधान विक्की चांजटा ने मामले को लेकर जांच की मांग की।

इसी दौरान मामला पुलिस में पहुंचा तो दोनों पक्षों को चौकी  में तलब किया गया। चौंकी में गलती का अहसास करते हुए HRTC बस ड्राइवर ने शिकायतकर्ता से माफ़ी मांग ली। इस दौरान HRTC ड्राइवर शिकायतकर्ता के पांव पर भी गिरता नजर आता है। मौके का एक वीडियो भी समाने आया है। माफ़ी मांगने के बाद शिकायत वापिस ली गई। 

   शिकायतकर्ता का कहना है किसी की रोजी रोटी पर लात नहीं मारना चाहता। लिहाजा शिकायत वापिस ली है। उन्होंने आरोप लगाए है कि प्रदेश में HRTC कर्मियों की दादागिरी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। सूबे में ऐसे कई मामले सामने आ रहे है। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल में राज्य सरकार ने 19 कॉलेज किए बंद,नॉटिफ़िकेशन जारी देखें कौन कौन.....

Spaka NewsNOTIFICATION The Governor, Himachal Pradesh is pleased to order to de-notify the following newly opened Government Degree Colleges with immediate effect, in the public interest:- Spaka News

You May Like