ऊना : पीरनिगाह के समीप स्थित गांव सैली में जंगल की आग बुझाते हुए वनरक्षक बुरी तरह से झुलस गया है। जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे क्षेत्रीय अस्पताल से पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। मामले की सूचना मिलते ही डीएफओ मृत्युंजय माधव क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
जानकारी अनुसार शनिवार रात्रि सैली गांव के सरकारी जंगल में आग लगी हुई थी। इस क्षेत्र में वनरक्षक राजेश कुमार ड्यूटी पर तैनात थे। सरकारी जंगल में आग लगने की सूचना मिलते ही राजेश कुमार व उनके साथ दो फायर वाचर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे।
इस दौरान आग से बचते हुए वनरक्षक राजेश कुमार अचानक ही आग की लपटों से घिर गए। देखते ही देखते ही विकराल आग ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इनके साथ दो फायर वाचरों ने बड़ी मुश्किल से वनरक्षक को लगी आग पर काबू पाया और स्थानीय लोगों की सहायता से क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने इन्हें प्राथमिक उपचार देने के उपरांत इनकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रैफर कर दिया।
आरओ अश्वनी कुमार व वन विभाग की टीम इन्हें लेकर पीजीआई रवाना हो गई। डीएफओ ऊना मृत्युंजय माधव ने बताया कि जंगल की आग बुझाते हुए एक वनरक्षक आग की चपेट में आया है। जिसे क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, जहां से इसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रैफर कर दिया है।