हिमाचल : गौशाला में गली-सड़ी हालत में मिला महिला समेत 1 साल के बच्चे का शव ………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर के पांच किमी दूर स्कोर के बुलाला के पास गोशाला में क्षत-विक्षत हालत में महिला और बच्चे के शव मिले हैं। गोशाला स्कोर-कमांद सड़क से करीब 50 मीटर दूर सुनसान स्थान पर है।

शनिवार देर शाम कुछ लोग वहां से गुजरे तो उन्हें दुर्गंध आई। जब गोशाला में जाकर अंदर देखा तो उनके होश उड़ गए। बुरी तरह से गल चुका महिला का शव गोशाला के नीचे पड़ा था और साथ ही बच्चे का आधा शरीर उससे दूर पड़ा था।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया है। रविवार को नेरचौक मेडिकल कालेज में शवों का पोस्टमार्टम होगा। घटना की पुष्टि एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने की है।

पुलिस के अनुसार शव करीब 25 दिन पुराने हैं। मृतक महिला की आयु 25 से 30 साल लग रही है। वहीं, बच्चा करीब एक साल का है। जिसके शव को जानवरों ने नोच खाया है। एक हिस्सा गोशाला में मिला है और दूसरा उससे कुछ दूरी पर।

जहां शव मिले हैं, वहां आसपास कोई आबादी भी नहीं है। गोशाला का भी अरसे से इस्तेमाल नहीं हुआ है। उस रास्ते से बड़ा कम लोगों का आना-जाना होता है।

दोनों की मौत कैसे हुई? क्या दोनों को मारकर कोई वहां छोड़ गया है? पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है। महिला और बच्चे की पहचान अभी पुष्ट नहीं हो सकी है।

एसपी ने कहा कि पुलिस मामले में 174 के तहत कार्रवाई कर रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई होगी।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक महिला कुल्लू जिले की है और वह स्कोर में साथ किसी व्यक्ति के पास रह रही थी। मरने वाले दोनों मां बेटा हैं, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : ड्यूटी के दौरान दहकते जंगल की आग बुझाते चपेट में आया वनकर्मी, PGI रैफर

Spaka Newsऊना : पीरनिगाह के समीप स्थित गांव सैली में जंगल की आग बुझाते हुए वनरक्षक बुरी तरह से झुलस गया है। जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे क्षेत्रीय अस्पताल से पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया।  मामले की सूचना मिलते ही डीएफओ मृत्युंजय माधव क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे और […]

You May Like