हिमाचल : चचेरे भाई-बहन समेत तीन लोगों से 2.45 ग्राम चिट्टा बरामद …………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

नादौन के तहत गांव कुठियाणा में पुलिस ने गश्त के दौरान 2 युवकों व एक युवती से 2.42 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। एसपी हमीरपुर डाॅ. आकृति शर्मा ने बताया कि थाना के एएसआई संजीव सिंह टीम सहित गश्त पर थे तो ये तीनों एक पेड़ के नीचे बैठे हुए थे तो पुलिस को देखकर तीनों घबरा गए। टीम ने जब शक के आधार पर उनकी तलाशी तो उनके कब्जे से चिट्टा बरामद हुआ। तीनों की पहचान नरेश कुमार पुत्र जय चंद निवासी कुटियाणा, दिनेश पुत्र प्रीतम निवासी गांव सासन और सपना शर्मा निवासी सासन सपड़ोह के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल : हरिद्वार से लौट रही एचआरटीसी की बस को ट्रक ने मार दी टक्कर, 43 यात्री थे सवार

Spaka Newsहिमाचल पथ परिवहन निगम केलंग डिपो की हरिद्वार-चंडीगढ़-केलंग बस शनिवार रात को दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। शनिवार रात करीब 11:40 बजे पांवटा साहिब में एक ट्रक टक्कर मार के मौके से फरार हो गया। इस हादसे में बस चालक को काफी चोटें लगी हैं। कुछ यात्रियों को भी हल्की चोटें […]

You May Like