पहली से आठवीं कक्षा का शेड्यूल
सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा के फस्र्ट टर्म एग्जाम का शेड्यूल जारी हो गया है। समग्र शिक्षा विभाग की ओर से जारी डेटशीट के अनुसार पहली से आठवीं कक्षा की एसए-1 की परीक्षाएं यानी सारांशित मूल्यांकन 27 सितंबर से शुरू होगी। खास बात यह है कि इस बार राज्य के समर और विंटर वैकेशन स्कूलों में एक साथ यह परीक्षाएं ली जाएंगी। इससे पूर्व विंटर और वैकेशन स्कूलों में बीते मार्च से जून के बीच एफए-1 और अगस्त महीने में एफए-2 की परीक्षाएं अपने-अपने स्तर पर करवाई गई थीं। विभाग ने सभी स्कूलों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इस बार विभाग ने एक महीने पहले परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। यह परीक्षाएं ऑनलाइन ली जाएंगी।
पेपर सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगा, जो दोपहर 1:30 बजे तक चलेगा। यह पेपर तीन घंटा का होगा। प्रश्न पत्र समग्र शिक्षा द्वारा दिए जाएंगे। गौर हो कि इससे पहले शिक्षा विभाग ने 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों की फस्र्ट टर्म परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया था। बड़ी कक्षाओं की परीक्षाएं चार सितंबर से शुरू होंगी, वहीं 13 को खत्म हो जाएंगे। बता दें कि सरकारी स्कूलों में होने वाले यह एग्जाम छात्र घर से हार्ड कॉपी पर देंगे। इन परीक्षाओं में छात्रों को पास होना बेहद जरूरी है। इन परीक्षाओं की मेरिट फाइनल रिजल्ट में जोड़ी जाएंगी।
पहली से पांचवीं कक्षा का शेड्यूल
27 सितंबर को पहली कक्षा का हिंदी, दूसरी कक्षा का अंग्रेजी, तीसरी कक्षा गणित, चौथी कक्षा का ईवीएस, पांचवी कक्षा का गणित, 28 सितंबर को पहली कक्षा का अंग्रेजी, दूसरी कक्षा का गणित, तीसरी कक्षा ईवीएस, चौथी कक्षा का हिंदी, पांचवी कक्षा का ईवीएस 29 सितंबर को पहली कक्षा का गणित, दूसरी कक्षा का हिंदी, तीसरी कक्षा अंग्रेजी, चौथी कक्षा का अंग्रेजी, पांचवी कक्षा का हिंदी, 30 सितंबर को पहली कक्षा का गणित, दूसरी कक्षा का हिंदी, तीसरी कक्षा हिंदी, चौथी कक्षा का गणित, पांचवीं का अंग्रजी का पेपर लिया जाएगा।
छठी-7वीं-आठवीं कक्षा की डेटशीट
27 सितंबर को छठी कक्षा का अंग्रेजी का पेपर लिया जाएगा, जबकि सातवीं कक्षा का सोशल साइंस, आठवीं कक्षा का विज्ञान का पेपर होगा। 28 सितंबर को छठी कक्षा का ड्राइंग, सातवीं कक्षा का अंग्रेजी व आठवीं कक्षा का संस्कृत का पेपर होगा। 29 सितंबर को छठी कक्षा का सोशल साइंस, सातवीं कक्षा का विज्ञान और आठवीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर होगा। 30 सितंबर को छठी कक्षा का संस्कृत, सातवीं व आठवीं कक्षा का ड्राइंग का पेपर होगा। पहली अक्तूबर को छठी कक्षा का विज्ञान, 7वीं कक्षा का हिंदी, आठवीं का सोशल साइंस का पेपर होगा। चार अक्तूबर को छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा का गणित का पेपर लिया जाएगा। पांच अक्तूबर को छठी कक्षा का हिंदी, 7वीं कक्षा का हिमाचल लोक संस्कृति और योग का पेपर, आठवीं का हिंदी का पेपर होगा। छह अक्तूबर को छठीं कक्षा का हिमाचल लोक संस्कृति और योग का पेपर, सातवीं कक्षा का संस्कृत और कक्षा आठवीं हिमाचल लोक संस्कृति और योग का पेपर लिया जाएगा।