पुलिस व सरकार द्वारा बार-बार चेतावनी देने के बाद भी लोग नदी किनारे सेल्फी लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। मंगलवार को एक बार फिर से दिल्ली से आए सैलानियों में मां-बेटे को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि मनाली के बाहंग में ब्यास नदी के नजदीक प्रीति भसीन, निवासी बोरीवाला बाग दक्षिणी दिल्ली और 12 वर्षीय रेहान का सेल्फी लेते वक्त पांव फिसल गया, जिस कारण वे दोनों ब्यास नदी में बह गए।
पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा कि मृतक महिला की पहचान प्रीति भसीन(37) पत्नी पुलकित भसीन, निवासी जी-72-73, बोरीवाला बाग, हरनगर, साउथ दिल्ली, रेहान पुत्र पुलकित भसीन के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। गौर रहे कि इससे पहले भी मनाली, पार्वती घाटी में पर्यटकों के साथ इस तरह के हादसे हो चुके हैं। बरसात को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने भी पर्यटकों से नदी-नालों से दूर रहने को कहा है। लेकिन पर्यटकों की थोड़ी सी मस्ती उनकी जान पर भारी पड़ रही है।