प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 211432 पहुंच गया है। इनमें से 205448 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामले 2413 हो गए हैं। अब तक 3535 संक्रमितों की मौत हुई है।
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। कांगड़ा में 51 वर्षीय व्यक्ति, जबकि शिमला में 73 वर्षीय बुजुर्ग और 64 वर्षीय संक्रमित महिला ने दम तोड़ दिया। उधर, प्रदेश में कोरोना के 103 नए मामले आए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 401 मरीज ठीक हुए हैं।
प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 211432 पहुंच गया है। इनमें से 205448 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामले 2413 हो गए हैं। अब तक 3535 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 10032 सैंपल लिए गए।
कहां कितने सक्रिस केस
बिलासपुर जिले में 203, चंबा 397, हमीरपुर 241, कांगड़ा 535, किन्नौर 29, कुल्लू 149, लाहौल-स्पीति 35, मंडी 451, शिमला 284, सिरमौर 30, सोलन 45 और ऊना में 14 सक्रिय मामले हैं।