मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती के अवसर पर आज छोटा शिमला स्थित सद्भावना चैक में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सूचना प्रौद्योगिकी, दूरसंचार और शिक्षा के क्षेत्रों में दिए गए योगदान को देशवासी हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान राजीव गांधी ने आपसी सहमति, सहभागिता के माध्यम से राजनैतिक, आर्थिक, सावर्जनिक जीवन और नैतिकता के क्षेत्र में व्यापक बदलाव का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी, वन मंत्री राकेश पठानिया, कांगे्रस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर, शिमला नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल और अन्य नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री को उनकी जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को तीन संक्रमितों की मौत, 103 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव,401 ने दी कोरोना को मात

Spaka Newsप्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 211432 पहुंच गया है। इनमें से 205448 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामले 2413 हो गए हैं। अब तक 3535 संक्रमितों की मौत हुई है। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। कांगड़ा […]

You May Like