हिमाचल में दर्दनाक हादसा : खड़े टैंकर को एक अनियंत्रित कार ने मारी ज़ोरदार टक्कर, बच्चे समेत चार घायल

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना : बहड़ाला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां अनियंत्रित  कार ने खड़े टैंकर को टक्कर मार दी है। जिसमें बच्चों समेत चार घायल हुए हैं। सभी घायलों का क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने भी मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर का एक परिवार बुधवार सुबह गाड़ी (JK 02BE – 3706/) में सवार होकर मैहतपुर से ऊना की ओर जा रहा था। इसी दौरान बहड़ाला पहुंचने पर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पानी के टैंकर से टकरा गई। हादसे में एक ही परिवार के साहिल, घनैया, प्रियंका व रजनी अमरोल जख्मी हुए हैं। 

हीं कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि हादसे में घायलों का क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक में आपदा प्रबन्धन की समीक्षा की

Spaka Newsमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से सभी जिलों के उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों के साथ प्रदेश में बारिश के कारण संभावित आपात स्थितियों से निपटने के लिए विभिन्न प्रबन्धों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को भारी बारिश के कारण […]

You May Like