खड्ड में गिरी बारातियों की जीप, सिरमौर के टिंबी में दिल दहला देने वाला हादसा

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सिरमौर :  जिला के शिलाई विधानसभा के मिल्ला मार्ग पर सोमवार दोपहर बाद एक भीषण सडक़ हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं । जानकारी के मुताबिक एक पिकअप वाहन जिसमें कुछ बाराती सवार थे, भटवाड़ गांव से चढ़ेउ वापस आ रहे थी कि अचानक टिंबी में पिकअप चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। जिससे पिकअप नैड़ा खड्ड की गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है ।

पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है । प्रशासन की ओर से एसडीएम शिलाई, तहसीलदार के अलावा थाना प्रभारी शिलाई टीम सहित मौके पर पहुंच गए हैं।स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई है तथा मृतकों को और घायलों को सडक़ पर पहुंचाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह बरात कफोटा क्षेत्र के चढ़ेउ गाँव से भटवाड़ गांव गई थी जब बारात वापस आ रही थी तो चुमनल मोड़ पर यह हादसा हो गया है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल: विद्यार्थियों के लिए 15 जुलाई के बाद खुल सकते हैं स्कूल

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश में 15 जुलाई के बाद विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुल सकते हैं। शीतकालीन जिलों से इसकी शुरुआत होगी। सबसे पहले सिलेबस से जुड़ी शंकाओं को दूर करने के लिए बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थी बुलाए जाएंगे। दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की स्कूलों में अभी नियमित कक्षाएं […]

You May Like

Open

Close