आए दिन लोग आत्महत्या जैसे खौफनाक कदम उठा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में आत्महत्या का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। कांगड़ा के बैजनाथ में आत्महत्या का मामला सामने आया है। यहां राजकीय उच्च पाठशाला हरेड़ के मुख्याध्यापक ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।
बैजनाथ की हरेड़ पंचायत की राजकीय उच्च पाठशाला के मुख्याध्यापक ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान 49 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र मस्तराम वार्ड नंबर तीन नजदीक आशापुरी मंदिर बैजनाथ के निवासी के रूप में हुई है। राकेश कुमार राजकीय उच्च विद्यालय हरेड़ में बतौर मुख्य अध्यापक अपनी सेवाएं दे रहे थे। राकेश कुमार शनिवार को भी विद्यालय में गए थे, परंतु जब शाम को घर नहीं लौटे तो उनके परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। शाम को परिजनों ने पुलिस थाना में भी उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से बैजनाथ के पंडोल रोड के दनबाड़ी जंगल में चीड़ के सूखे पेड़ से उन्हें फंदे से लटका पाया। मृतक की कार जंगल के समीप खड़ी मिली। पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए तथा शरीर का पूरी तरह से मुआयना किया, जिसमें किसी भी चोट के निशान नहीं थे। सारे साक्ष्य जुटाने के उपरांत शव को सिविल हास्पिटल बैजनाथ में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें पाया गया कि मृतक स्कूल के कार्य से परेशान था। इसके कारण मानसिक परेशानी से गुजरा रहा था। रात को नींद भी नहीं आती थी, इसलिए मौत को गले लगा लिया। डीएसपी बैजनाथ बीडी भाटिया ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।