वीकेंड पर प्रदेश में कोेरोना के 284 नए मामले सामने आए, एक की माैत

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शनिवार को गत दिनों के मुकाबले नए मामलों की संख्या में कुछ कमी आंकी गई है, मगर वीकेंड पर भी 284 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कुल्लू में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हुई है। नए मामलों के आने के साथ राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2835 तक पहुंच गया है। चंबा में एक्टिव मरीजों की संख्या 682 तक पहुंच गई है।

बिलासपुर में 210, हमीरपुर 250, कांगड़ा में 491, किन्नौर में 32, कुल्लू में 150, लाहुल-स्पीति में 62, मंडी में 514, शिमला में 333, सिरमौर में 29, सोलन में 45 और ऊना में 37 एक्टिव मरीज चल रहे हैं। शानिवार को मंडी में सबसे ज्यादा 72 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा बिलासपुर में 33, चंबा में 58, हमीरपुर में 19, कांगड़ा में 41, किन्नौर में पांच, कुल्लू छह, शिमला में 38, सिरमौर में एक, सोलन में 10 और ऊना में एक नया मामला सामने आया है। राज्य में शनिवार को 196 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है और स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। कुल्लू में 66 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। उक्त मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3529 तक पहुंच गई है। अब तक बिलासपुर में 80, चंबा में 152, हमीरपुर में 257, कांगड़ा में 1046, किन्नौर 38, कुल्लू में 155, लाहुल-स्पीति में 18, मंडी में 406, शिमला में 608, सिरमौर में 210, सोलन में 314 और ऊना में 245 लोगों की मौत हो चुकी है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

3 गहरे पानी में फिसले, 2 को बचाया, देवली खड्ड (नालागढ़) में नहा रहे थे

Spaka Newsपुलिस थाना जोगो (नालागढ़) के अनुसार... देवली खड्ड (नालागढ़) में नहा रहे थे तीन बच्चे, अचानक बढ़ा जलस्तर और तेज बहाव में बच्चे डूब गए। तीन बच्चों में से 2 बच्चों को स्थानीय लोगों ने बचाया और पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के लिए भेजा। सांय करीब पांच बजे तीन […]

You May Like