हिमाचल : चंबा और कांगड़ा में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग, 3.6 दर्ज की गई तीव्रता

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

चंबा:-चंबा और कांगड़ा जिला में सोमवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.60 रिक्टर स्केल रही. भूकम्प का केंद्र जमीन के 5.0 किलोमीटर अंदर चंबा में रहा. भूकम्प से किसी तरह के नुकसान की ख़बर नही है. हिमाचल में बार -बार हल्के भूकम्प के झटके महसूस किए जा रहे है. जो कहीं किसी बड़ी आपदा का संकेत तो नही?

भूकंप के झटकों को पठानकोट, पंजाब और जम्मू कश्मीर में भी महसूस किया गया। झटके महसूस होने पर कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। बता दें कि हिमाचल भूकंप की दृष्टि से सिस्मिक जोन चार और पांच में आता है। कांगड़ा, चंबा, लाहौल, कुल्लू और मंडी भूकंप की दृष्टि से सबसे अति संवेदनशील क्षेत्र हैं।


Spaka News
Next Post

हिमाचल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई दो नाबालिग लड़कियां, जांच में जुटी पुलिस.............

Spaka Newsकुल्लू के मनाली में दो नाबालिग लड़कियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। लड़कियों के परिजनों ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वही शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। […]

You May Like