भारत के जेवलिन थ्रो करने वाले नीरज चोपड़ा ने बुधवार को ज्वाइंट थ्रो के साथ पुरुषों के फाइनल में जगह बनाई थी। आज शाम 4:40 पर जेवलिन थ्रो के गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला होगा। नीरज चोपड़ा समूह में 15 वें स्थान पर भाला फेंक रहे थे, उन्होंने 86.65 मीटर का थ्रो फेंका और अपने पहले प्रयास के बाद फाइनल के लिए क्वालीफाई कर किया था। भारतीय एथलीट नीरज पुरुषों के जेवलिन थ्रो फाइनल में पदक के प्रबल दावेदार हैं। पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा स्पर्धा में भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया शनिवार को कांस्य के लिए मैट पर एक्शन में दिखेंगे। उनका मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:55 पर शुरू होगा।
भारत की गोल्फर अदिति शनिवार को पदक से चूक गईं। उनसे भारत को पदक की काफी उम्मीद थी। फाइनल राउंड में न्यूजीलैंड की खिलाड़ी को हराते हुए भारत की अदिति ने पहला स्थान बना लिया था, लेकिन आज हुए मुकाबले में अदिति अशोक चौथे स्थान पर रहीं।
इससे पहले अदिति अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सिल्वर की दौड़ में बनी हुई थी और शनिवार सुबह अच्छी शुरुआत भी की, लेकिन अंतिम समय में चौथे स्थान पर पहुंच गईं। बता दें कि अदिति ने 11वें होल तक भी दूसरा नंबर बना रखा था, लेकिन 12वें से मोने ने लगातार चार बर्डी बनाई और आगे निकल गईं, जबकि अदिति और को के बीच तीसरे स्थान के लिए मुकाबला चलता रहा।
इसके बाद को ने 13वें, 14वें और 15वें होल में बर्डी बनाई, वहीं 13वें और 14वें होल में ही बर्डी बना सकी और पिछड़ गईं। आखिरी होल में अदिति के पास बर्डी का मौका था, लेकिन वह महज कुछ सेंटीमीटर से चूक गईं और चौथे नंबर पर आ गई। दूसरी ओर भारत को आज दो और पदक की उम्मीद है, जिसमें पुरुषों के जेवलिन थ्रो फाइनल में भारत के नीरज चोपड़ा पदक का मजूबत दावा पेश करेंगे, वहीं कुश्ती में बजरंग पुनिया ब्रांज मेडल मुकाबला खेलेंगे।