आज दिनांक 03.09.2021 माननीय श्री गणेष दत्त ने अपर शिमला में विभिन्न सेब एकत्रीकरण केन्द्रों का मौके पर जाकर निरिक्षण किया जिसमें मण्डी मध्यस्थता योजना के अंतगर्त एम0आई0एस0 सेब की गुणवता नापतोल तथा सेब की मात्रा को जांचा एक तो ठियोग, गुम्मा, खड़ापत्थर, गाजटा, अंटी, पुजारली-4, गुजांदली, क्षैणी, टिक्क्र आदि केन्द्रों का निरिक्षण किया। इसमें उनके साथ अंटी-सावड़ा के स्थानीय निदेषक श्री भीम सिंह झौटा भी साथ मौजूद रहे।
एकत्रीकरण केन्द्रों से कुछ सड़े गले सेब के खरीदने की शिकायते प्राप्त हुई है जिसका सीरीयस नोट लिया गया है। कई स्थानों पर छोटे आकार का सेब खरीदने की भी जानकारी मिली है इसलिए सभी केन्द्र प्रमुखों को निर्देष दिये गए है कि वे सड़ा गला तथा निर्धारित साइज़ से नीचे का सेब किसी कीमत पर न खरीदे।
कुछ स्थान पर सेब की बोरियों को तोलकर देखा गया और पाया कि किसी-किसी बोरी में निर्धारित 37.50 से कम तोल की बोरिायां देखी गई है इसको भी गंभीरता से लिया गया है। सभी केन्द्र प्रभारियों को स्पश्ट निर्देष दिये गए है कि वे एम0आइ0एस0 की जो योजना उसमें निर्धारित मापदण्डों का ध्यान रखते हुए सेब की खरीद करें।
माननीय अध्यक्ष श्री गणेष दत्त ने एम0आइ0एस0 सेब के एकत्रीकरण के अतिरिक्त खाद के डीपू का भी निरिक्षण किया और सभी गोदाम इंचार्जों को सभी प्रकार की खादों को अपने स्टाॅक में रखने का भी निर्देष दिया है जिससे कि किसी भी किसान और बागवानों कोई असुविधा का सामना न करना पड़े।
माननीय अध्यक्ष ने यह भी सुनिष्चित करने को कहा कि किसान और बागवानो को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो उसका भी पूरा ध्यान रखा जाए। उनके साथ श्री अजय ठाकुर, कंसलटैंट, भी उपस्थित रहे।