35 साल पुराना इतिहास दोहराने का मौका:भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट आज से, 1986 के बाद कभी इंग्लैंड में एक सीरीज में 2 टेस्ट नहीं जीत पाई है टीम इंडिया

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार से हेडिंग्ले (लीड्स) में शुरू हो रहा है। 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी टीम इंडिया अगर यह मैच जीत लेती है तो वह 35 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी। यह रिकॉर्ड है इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे सबसे ज्यादा मैच जीतने का। 1986 में कपिल देव की अगुआई वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 2-0 से हराया था। यह इंग्लैंड में भारत-इंग्लैंड के बीच खेली गई इकलौती ऐसी टेस्ट सीरीज है जिसमें भारतीय टीम ने 2 से ज्यादा मैच जीते।

पुजारा और रहाणे को फिर मौका मिलने की उम्मीद
न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे खास परफॉर्म नहीं कर पाए थे। इसके बाद यह बहस तेज हो गई थी कि क्या इन्हें ड्रॉप कर देना चाहिए, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में दोनों ने शतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया की जीत की जमीन तैयार की। ऐसे में इस बात की संभावना अधिक है कि दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज तीसरे टेस्ट के लिए भी अपनी जगह कायम रखने में सफल होंगे।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल सरकार ने कोरोना बंदिशों पर बड़ा फैसला लेते हुए भीड़ पर रोक लगा दी है। इंडोर-आउटडोर में 50 फीसदी क्षमता में ही इकट्ठा हो पाएंगे लोग

Spaka Newsहिमाचल सरकार ने कोरोना बंदिशों पर बड़ा फैसला लेते हुए भीड़ पर रोक लगा दी है। इसके लिए राज्य आपदा प्रबंधन ने नई बंदिशों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार अब प्रदेश में सभी प्रकार के समारोह के लिए 50 फीसदी क्षमता के तहत आयोजनों की […]

You May Like

Open

Close