हिमाचल में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई 2 नाबालिग लड़कियां, अपहरण का अंदेशा………………

Avatar photo Spaka News
Spaka News

ऊना : गगरेट में 2 नाबालिग लड़कियों के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। दोनों लड़कियों के परिजनों ने गुमशुदगी को लेकर पुलिस थाने में रपट दर्ज करवाई है। वहीं दोनों लड़कियों के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस दोनों बच्चियों की तलाश में जुट गई है।

पहला मामला……
पहले मामले में घनारी गांव की नाबालिग किशोरी पिछले दो-तीन दिन पहले घर से गगरेट के लिए आई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। बच्ची के परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की परंतु उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया।

जिसके बाद थक हार कर परिजनों ने इस बाबत पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। मामले की पुष्टि डीएसपी डॉक्टर वसुधा सूद ने की है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस बच्ची की तलाश में जुट गई है।

दूसरा मामला…….
तो वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना गगरेट के एक गांव की 15 वर्षीय नाबालिग लड़की पिछले 4 दिनों से लापता है। पुलिस को दिए गए बयान में इस बच्ची के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी सोमवार को अचानक घर से कहीं चली गई।

बच्ची के परिजनों ने तुरंत पुलिस से अपनी बेटी को ढूंढने की गुहार लगाई है। मामले की पुष्टि एसपी अर्जित सेन ने की है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस बच्ची की तलाश में जुट गई है।


Spaka News
Next Post

 उद्योग मंत्री ने प्रथम बार निर्वाचित विधायकों को सम्बोधित किया  

Spaka Newsउद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज नई दिल्ली मंे लोकसभा सचिवालय में प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायकों के लिए आयोजित अनुकूलन कार्यक्रम को संबोधित किया और अपने अनुभव एवं संसदीय कार्यप्रणाली से उन्हें अवगत करवाया।हर्षवर्धन चौहान प्रदेश विधानसभा मंे छठी बार निर्वाचित हुए हैं और विधानसभा के लिए प्रथम बार […]

You May Like