शुक्रवार के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा होती है. इस दिन उनके ही शक्ति रूप मां दुर्गा की भी पूजा की जाती है. अधिकांश लोगों का ऐसा मानना है कि मां लक्ष्मी की पूजा सिर्फ धन प्राप्ति के लिए की जाती है. जबकि इनकी दिल से अराधना करने वाले जातक को मां यश भी प्रदान करती हैं. मां लक्ष्मी की पूजा करने वाले व्यक्ति का दांपत्य जीवन सुखमय रहता है और जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती.
ऐसी मान्यता है कि मां लक्ष्मी के उस स्वरूप की स्थापना करने से जिसमें उनके हाथों से धन गिर रहा हो, ऐसी तस्वीर लगाने से घर में कभी धन की कमी नहीं होती.
पूजन विधि:
– घर में ऐसी तस्वीर लगाएं जिसमें मां लक्ष्मी के हाथों से धन गिर रहा है. अगर आपके हाथों में पैसा नहीं रुकता और बहुत ज्यादा खर्च होता है तो ऐसी तस्वीर लगाएं जिसमें मां लक्ष्मी खड़ी हों और उनके हाथों से धन गिर रहा हो.
– मां की तस्वीर के सामने दीया जलाएं. मां लक्ष्मी के लिए हमेशा घी का दीया ही जलाएं.
– मां लक्ष्मी को इत्र चढ़ाएं और उसी इत्र का नियमित प्रयोग करें.
– अगर बेवजह धन का ज्यादा खर्च हो रहा है तो मां के चरणों में हर दिन एक रुपये का सिक्का अर्पित करें और उसे जमा कर महीने के अंत में किसी सौभाग्य की धनी स्त्री को दे दें.