अफगानिस्तान में तालिबान के संपूर्ण कब्जे के बाद से स्थिति भयावह बनी हुई है। देश छोड़ने के लिए काबुल एयरपोर्ट पर लोगों की बहुत बड़ी भीड़ जमा हो गई है। ऐसा लग रहा है कि यह एयरपोर्ट न होकर कोई रेलवे स्टेशन या बस अड्डा हो। भीड़ को काबू करने के लिए अमेरिकी सैनिकों को हवाई फायरिंग करनी पड़ रही है। वहीं इन सबके बीच वहां उपस्थित एक स्थानीय कर्मचारी ने भयावह स्थिति की जानकारी दी है। कर्मचारी ने कहा कि बीते रविवार को हर दो मिनट पर फ्लाइट से बड़े लोग और अधिकारी भाग गए। कर्मचारी ने कहा कि आज दो तीन फ्लाइट ने उड़ान भरी जिसमें वीजा अधिकारी, एयरपोर्ट कर्मचारी भी देश छोड़कर चले गए। अभी स्थिति ऐसी है कि एयरपोर्ट पर वीजा चेक करने के लिए भी कोई नहीं बचा है। यहां डरावनी स्थिति बनी हुई है और काबुल छोड़ने के लिए लोगों में मरामारी मची है। कर्मचारी ने कहा कि आलम ये है कि लोग बिना सामान लिए देश छोड़कर भाग रहे हैं।
देश छोड़ने के लिए लोग बैंक से पैसे निकाल रहे
उधर तालिबान ने फरमान जारी करते हुए लोगों से कहा है कि वे 17 अगस्त के सुबह 8 बजे तक घरों में ही रहें। काबुल एयरपोर्ट से कमर्शल फ्लाइट्स भी बंद कर दी गई हैं, सिर्फ सैन्य विमानों को उड़ान की इजाजत है। इन सब के बावजूद देश छोड़कर जाने के लिए लोग जल्दीबाजी में बैंकों से पैसा निकाल रहे हैं। कई लोग वीजा बनवाने के लिए अपने-अपने देशों के दूतावास के चक्कर काट रहे हैं। इन सब के बीच अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस जैसे बड़े देश भी परेशान नजर आ रहे हैं और अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए स्पेशल फ्लाइट चला रहे हैं। भारत ने भी काबुल से रविवार को एयर इंडिया की फ्लाइट के जरिए अपने तमाम नागरिकों को बाहर निकाला।
यूनाइटेड एयरलाइंस और एयर इंडिया ने जारी किया बयान
यूनाइटेड एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि अफगानिस्तान के आसपास उड़ानें फिर से शुरू होंगी और स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए एफएए और आईएटीए के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगी। वहीं एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने सीएनएन को बताया कि एयरलाइंस स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है और स्थिति के अनुसार काबुल के लिए भारत से निर्धारित उड़ानें संचालित करने की कोशिश कर रही है।
तालिबान ने बताया अब तक की आसान जीत
रविवार को तालिबान ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन पर भी कब्जा कर लिया। तालिबानियों ने राष्ट्रपति भवन से बयान देते हुए कहा कि हमने सोचा नहीं था कि इतनी आसानी से और इतनी जल्दी जीत मिलेगी। तालिबान ने कहा कि अगले कुछ दिनों में सभी चीजें सामान्य हो जाएंगी।