भारी बारिश से शिमला को आने वाले पानी के स्रोतों में भरी गाद्, चाबा पॉवर हाउस में भरा पानी, पड़े पूरी खबर…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला :- सुन्नी चाबा पॉवर हाउस जो की अंग्रेजो के समय से बना है भारी बारिश और सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पावर हाउस में पानी भर गया है। जिससे मशीनें चलना बंद हो गई है। इसके अलावा पानी के स्रोतों में गाद् आने से शिमला शहर को आने वाली पानी की supply प्रभावित हुई है। शिमला को आज 30 MLd पानी ही आ पाया है। आने वाले दिनों में शिमला को पानी की किल्लत झेलनी पड़ सकती है।


Spaka News
Next Post

अफीम की बड़ी तस्कारी को देने जा रहा था अंजाम, बीच रास्ते धरा शख्स

Spaka Newsकुल्लू। हिमाचल में नशे का कारोबार काफी बढ़ गया है। प्रदेश की युवा पीढ़ी इन नशे के दलदल में धंसती जा रही है। हालांकि पुलिस नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे धकेल रही है, बावजूद इसके प्रदेश में नशे का कारोबार खत्म नहीं हो रहा है। […]

You May Like