हिमाचल में बाइक चुराते, पंजाब में बेचते थे, 2 युवक गिरफ्तार; 4 बुलेट भी बरामद………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल के राजधानी शिमला में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है और मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये लोग शिमला से बाइक चोरी कर पंजाब में सेल करते थे।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी जोवन जीत सिंह और अमृत पाल सिंह पंजाब के जिला अमृतसर और फतेहगढ़ साहिब के रहने वाले हैं।आरोपी अमृत पाल सिंह शिमला के सांगटी में रहता था, जबकि दूसरा आरोपी जोवन जीत सिंह शिमला के गुरु द्वारे में ग्रंथी पढ़ने का काम करता था। यह दोनों दिन में अपना दूसरा काम निपटा थे,जबकि रात को चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

ऐसे पकड़ में आए दोनों आरोपी

पुलिस को इनपुट मिला था कि यह दोनों आरोपी पिछले काफी समय से शिमला में रह रहे हैं और चोरी की वारदात में शामिल है। पुलिस के जवानों ने इन पर कड़ी नजर रखनी शुरू की ,इनका रिकॉर्ड खंगाला गया तो पता लगा कि ये पहले भी चोरी की वारदातों में शामिल रहे हैं। ऐसे में शिमला पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया, आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने तफ्तीश करने में जुटी है कि इस गिरोह में कौन-कौन शामिल है।

चोरी की गई चार बुलेट भी बरामद

फिलहाल इस गिरोह में कितने लोग जुड़े हुए हैं ,इस बारे में पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दोनों आरोपियों से पुलिस ने चोरी की गई चार बुलेट भी बरामद की है। दोनों आरोपी पिछले काफी समय से शिमला में रह रहे थे। इस साल जनवरी महीने से लेकर अब तक इन्होंने कई बाइक पर हाथ साफ किया और इसे शिमला से चुराकर पंजाब में बेचा। जनवरी से लेकर अब तक बालूगंज थाने में 3 अलग अलग अलग मामले में FIR दर्ज हुई है। ऐसे में पुलिस को इन दोनों आरोपी की काफी समय से तलाश थी,और अब जाकर यह हाथ लगे हैं।

SP शिमला मोनिका भटुंगरू का कहना है कि पुलिस ने उनका काम किया है और चोरी के मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई है ,दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।


Spaka News
Next Post

तमिलनाडु में छाए सोलन के बॉक्सर, पदक जीत एक बार फिर चमकाया हिमाचल का नाम

Spaka Newsतमिलनाडु के चेन्नई नेहरू इंडोर स्टेडियम में आयोजित सीनियर नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सोलन के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश से 18 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया जिसमें सोलन जिला के खिलाडिय़ों ने दो कांस्य पदक जीते। दोनों की सिलेक्शन दार्जिलिंग में होने वाले वाको […]

You May Like