तमिलनाडु में छाए सोलन के बॉक्सर, पदक जीत एक बार फिर चमकाया हिमाचल का नाम

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

तमिलनाडु के चेन्नई नेहरू इंडोर स्टेडियम में आयोजित सीनियर नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सोलन के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश से 18 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया जिसमें सोलन जिला के खिलाडिय़ों ने दो कांस्य पदक जीते। दोनों की सिलेक्शन दार्जिलिंग में होने वाले वाको अंतरराष्ट्रीय कैंप के लिए हुई है। इसमें वाको वल्र्ड गेम्स और इंडोर एशियन गेम्स के लिए खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे। चैंपियनशिप में सोलन पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात भूषण धवन ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कांस्य पदक जीत हिमाचल पुलिस का नाम चमकाया है। स्पीड और दिमाग के इस खेल में भूषण ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेहतरीन तकनीक का प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल मुकाबला बेहद करीबी रहा। इसमें महज एक अंक से वे चूक गए।

भूषण ने अपनी जीत का श्रेय कोच इकबाल मलिक, पुलिस डिपार्टमेंट और माता-पिता को दिया। वहीं दूसरा पदक धर्मपुर के करण वर्मा ने जीता। करण वर्मा ने पहली दफा नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर कांस्य पदक अपने नाम किया। करण धर्मपुर में सेंसाई संजीव कराटे यूनिट में कराटे खिलाड़ी है। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय कराटे गुरु संजीव ठाकुर और अपने पिता पुनीत वर्मा को दिया। बता दें इस चैंपियनशिप में सोलन से चार खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय महासचिव वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन एवं प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर संजय यादव ने खिलाडिय़ों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में प्रदेश के खिलाडिय़ों ने तीन गोल्ड, चार कांस्य और एक रजत पदक जीत प्रदेश का नाम ऊंचा किया है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल बुलेटिन 24-08-2022 : Himachal Bulletin 24-08-2022

Spaka Newsहिमाचल बुलेटिन 24-08-2022 : Himachal Bulletin 24-08-2022 Spaka News
Featured Video Play Icon

You May Like

Open

Close