सरेआम गुंडागर्दी : पंजाब के पर्यटकों ने युवक के सिर पर मारी रॉड

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी : प्रदेश में बाहर से आए हुए पर्यटकों के द्वारा हुड़दंगबाजी करना आम बात है। हिमाचल में बाहरी राज्यों से आए कुछ पर्यटकों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब सरेआम गुंडागर्दी पर उतरने लगे हैं। पुलिस व जिला प्रशासन मौन है। ऐसा ही एक मामला मंडी पुलिस ने भी दर्ज किया है।  वीरवार सुबह पंडोह के पास आठ मील में नाशता करने रूकी टूरिस्ट बस की सवारियों के साथ पंजाब नंबर की गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने बदसलूकी की और फिर टूरिस्ट एजेंट के द्वारा उन्हें ऐसा करने से मना करने पर उन्होेंने एजेंट युवक के सर पर रोड से हमला कर दिया। घायल युवक को एंबुलेंस के माध्यम से जोनल अस्पताल में भर्ती किया गया है।

वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर गाड़ी व उसमें सवार लोगों को पकड़ने के लिए जगह-जगह नाके बंदी कर दी है। कुल्लू के भुंतर निवासी घायल ट्रैवल एजेंट अमन ने बताया कि वह दिल्ली से पर्यटकों को मनाली ले जा रहा था। आठ मील में सुबह नाशता करने के बाद बस रवाना होने ही लगी कि पंजाब  नंबर की गाड़ी से बस में सवार होने वाली एक युवती दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बची। इसके बाद अमन ने गाड़ी वालों को वाहन चलाने की बात कही। इस पर पंजाब नंबर इनोवा कार से पर्यटक बहसबाजी करने लगे और इसी दौरान एक व्यक्ति ने पीछे से अमन के सर पर लोहे की रोड़ से हमला कर दिया व आरोपी मनाली की तरफ फरार हो गए। अमन को घायल अवस्था में जोनल अस्पताल मंडी ले जाया गया जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है।

मंडी पुलिस ने भी सूचना मिलते ही नाके लगाए व आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों को तैनात कर दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को किसी भी सूरत में नहीं बक्शा जाएगा। उन्होंने बताया कि मारपीट किस वजह से हुई और कौन लोग इसमें संलिप्त है। इसका पता आगामी छानबीन में ही चल पाएगा। उन्होंने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के द्वारा स्थानीय लोगों के साथ इस प्रकार की मारपीट आदि की घटनाएं सही नहीं है।

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब सड़कों पर बहसबाजी और मारपीट हुई हो। इससे पूर्व भी भारी राज्यों से आए पर्यटक मारपीट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इसके लिए पुलिस विभाग और जिला प्रशासन के पास भी कोई ठोस इंतजाम नहीं है, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।


Spaka News
Next Post

आउटसोर्स कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से भेंट की

Spaka Newsस्वास्थ्य एवं जल शक्ति विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की और उन्हें अपनी विभिन्न मांगों से अवगत करवाया।प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति बनाने का आग्रह किया।मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि […]

You May Like