मेडिकल कॉलेज नेरचौक में मरीजों का सामान चुराने वाली महिलाएं काबू………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज में मरीजों का सामान चुराने के आरोप में एक महिला को पकड़ा गया। पुलिस ने उससे चोरी का सामान बरामद कर लिया है और मामले को लेकर जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज नेरचौक में पिछले कुछ समय से शिकायतें मिल रही थी की यहां इलाज करवाने के लिए भर्ती होने वाले मरीजों और उनके साथ आए परिवारों का सामान गायब हो रहा है। लेकिन अभी तक कोई भी पकड़ में नहीं आ पाया था। गुरुवार को अस्पताल में तैनात सिक्योरिटी गार्ड के पास एक महिला ने शिकायत की कि उसका सामान और जूते आर्थो वार्ड से गायब हो गए हैं। सिक्योरिटी गार्ड ने जब ढूंढना शुरू किया तो पाया कि एक महिला रोजाना इस वार्ड के अंदर और आसपास नजर आ रही थी। इसके बाद जब उस महिला को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सामान चुराने की बात स्वीकार कर ली।

यह महिला मरीजों और उनके तिमारदारों का समान उठाकर उसे अपनी एक अन्य साथी को दे देती थी जो उसे बाहर ले जाती थी। सिक्योरिटी गार्ड ने महिला से कपड़े, जूते और अन्य सामान बरामद कर लिया। उसके बाद दोनो महिलाओं को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होता जा रहा है। वीडियो में सुरक्षा गार्ड और इंचार्ज महिला से चोरी के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। उनके पास में ही कुछ सामान रखा भी नजर आता है। मेडिकल कॉलेज के सिक्योरिटी इंचार्ज ने बताया कि चोरी के आरोप में पकड़ी गई दोनों महिलाओं को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि महिलाओं को पूछताछ के लिए थाना में तलब किया गया था। लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें भेज दिया गया है।


Spaka News
Next Post

प्रदेश में सुलभ जन सेवाओं एवं निगरानी तंत्र को सशक्त करेगी ड्रोन तकनीक : मुख्यमंत्री

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ड्रोन प्रौद्योगिकी के उपयोग से जन-सुविधाओं को त्वरित और सुगम बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। यह बात मुख्यमंत्री ने वीरवार देर शाम यहां ड्रोन प्रौद्योगिकी से संबंधित आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।मुख्यमंत्री ने कहा […]

You May Like