हिमाचल : सोशल मीडिया पर महिला की फेक ID बनाकर भेजे अश्लील मैसेज,महिला को भी भेजे मैसेज………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

नाहन : एक तरफ सोशल मीडिया  जहां बिछड़ों को मिला देती है तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की बदनामी भी हो रही है। ऐसा ही मामला हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के राजग़ढ में सामने आया है, जहां पर महिला की किसी अनजान व्यक्ति ने फेसबुक (Facebook) पर फर्जी आईडी बना दी और फ़ोटो भी अपलोड कर दी। साथ ही उक्त महिला को आईडी से अश्लील मैसेज भेजे और अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया। वहीं व्यक्ति द्वारा रिश्तेदारों और दोस्तों को भी अश्लील मैसेज भेजे गए हैं। 

पीड़ित महिला ने पुलिस में दी शिकायत में कहा कि किसी अनजान व्यक्ति के इस कृत्य की वजह से उनकी बदनामी हो रही है। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है। पीड़ित महिला ने राजग़ढ पुलिस से सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।

उधर, मामला महिला से जुड़ा होने के कारण व मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने अंजान व्यक्ति के खिलाफ धारा 67 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है। वहीं उन्होंने बताया कि जांच के दौरान उक्त व्यक्ति की पहचान कर ली है और व्यक्ति के खिलाफ आगामी करवाई अमल में लाई जा रही है। 


Spaka News
Next Post

मेडिकल कॉलेज नेरचौक में मरीजों का सामान चुराने वाली महिलाएं काबू...........

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज में मरीजों का सामान चुराने के आरोप में एक महिला को पकड़ा गया। पुलिस ने उससे चोरी का सामान बरामद कर लिया है और मामले को लेकर जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार […]

You May Like