भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
हिमाचल जोन पांच यानी भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील वर्ग में आता है।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा व चंबा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र कांगड़ा जिले के धर्मशाला में जमीन के अंदर पांच किलोमीटर गहराई पर था और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.9 मापी गई। भूकंप के झटका कांगड़ा जिले के कई भागों के अलावा चंबा में भी महसूस हुआ। भूकंप आते ही कई लोगों अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि, भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।