बिलासपुर में बिक रहे चिट्टे की तस्करी के तार विदेशी तस्कर से भी जुड़े हुए हैं। यह विदेशी तस्कर भारत में रहकर नशे की तस्करी कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में कोट कहलूर पुलिस ने नई दिल्ली से एक नाइजीरियन को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। इस विदेशी को कोट कहलूर पुलिस ने कुछ दिन पूर्व चिट्टे के साथ पकड़े गए युवक के बयान के आधार पर गिरफ्तार किया है। नाइजीरियन से 47.48 ग्राम चिट्टा मिला है तथा इसे बिलासपुर लेकर आ गए हैं।
जानकारी के अनुसार 16 जून को निरीक्षक गौरव भारद्वाज प्रभारी थाना कोट ने एक युवक 23 वर्षीय अभिषेक निवासी गांव परासदा हवाणी डाकघर रोपड़ी तहसील सरकाघाट जिला मंडी को 16 ग्राम चिट्टा के साथ मुकाम गांव माजरा के पास से गिरफ्तार किया था। इसके बाद आरोपित को न्यायालय से पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया था।
पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि उसने यह चिट्टा दिल्ली में एक विदेशी व्यक्ति से खरीदा है। इसी सूचना पर गौरव भारद्वाज के नेतृत्व में संजय कुमार, कुशल, निखिल व अरुण कुमार दिल्ली के लिए रवाना हुए। दिल्ली में एक विदेशी गाडफ्रेड जो आजकल बतौर किरायेदार सरदार हरजीत सिंह निवासी मकान नंबर-40 यू/एस/एफ केएच नंबर 32/42/1 विकास पुरी एक्सटेन निथोली दिल्ली 110041 में रह रहा था, को पकड़ा है। तलाशी के दौरान उससे 47.48 ग्राम चिट्टा, दो मोबाइल फोन, सात हजार भारतीय नकदी तथा चिट्टा तोलने वाली मशीन भी बरामद हुई। मामले की पुष्टि डीएसपी राजकुमार ने की है।