शिमला में स्थित रिज में ऐतिहासिक स्टेट लाइब्रेरी को कैफे में बदलने का प्लान एक मात्र अफवाह

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

नहीं बदलेगा ऐतिहासिक स्टेट लाइब्रेरी का स्वरूप

ऐतिहासिक रिज मैदान पर अंग्रेजों द्वारा बनाई गई स्टेट लाइब्रेरी का स्वरूप नहीं बदलेगा. कैफे बनाने के आरोपों को नगर निगम ने सिरे से नकार दिया है. नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि रिज मैदान पर स्टेट लाइब्रेरी का भवन ऐतिहासिक भवन है और इस भवन में जगह-जगह दरारें आ गई हैं और फर्श भी टूट गया है. स्मार्ट सिटी के तहत ढाई करोड़ से जीर्णोद्धार किया जाएगा. जिसमे यहां लाइब्रेरी ही रहेगी.

वहीं, अब नगर निगम ने स्तिथि स्पष्ट करते हुए इस भवन में लाइब्रेरी ही रखने की बात कही है. यह भवन पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है, लेकिन अब इसकी हालात खस्ता हो गई है. खिड़कियां टूट गई हैं और छत भी गिरने की कगार पर है. ऐसे में नगर निगम इस भवन का जीर्णोद्धार करने जा रहा है.

नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि रिज मैदान पर स्टेट लाइब्रेरी का भवन ऐतिहासिक भवन है और इस भवन में जगह-जगह दरारें आ गई हैं और फर्श भी टूट गया है. स्मार्ट सिटी के तहत ढाई करोड़ से जीर्णोद्धार किया जाएगा. जिसमे यहां लाइब्रेरी ही रहेगी.

उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा इस भवन से लाइब्रेरी हटा कर कैफे खोलने की अफवाह उड़ाई जा रही है, जबकि नगर निगम की ऐसी कोई योजना नहीं है. नगर निगम के पास स्मार्ट सिटी के तहत इसके लिए राशि का प्रावधान किया गया है और जल्द ही इस भवन के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया जाएगा.

महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि जीर्णोद्धार के बाद इस भवन में छात्रों के पढ़ने के लिए लाइब्रेरी ही रखी जाएगी और साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी इस भवन में बैठने की व्यवस्था की जाएगी.

शिमला के रिज मैदान पर अंग्रेजों ने 1860 में स्टेट लाइब्रेरी बनाई थी, ताकि शहर के बीचोंबीच लोगों को पढ़ने की जगह मिल सके. इस लाइब्रेरी को चलाने का जिम्मा तब म्यूनिसिपल कमेटी को दिया गया था. देश आजाद हुआ तो यह पहले कमेटी और फिर शिमला नगर निगम इस लाइब्रेरी को चलाता रहा, लेकिन 1986 में इस लाइब्रेरी को शिक्षा विभाग ने अपने अधीन लिया, लेकिन शिक्षा विभाग ने इसकी हालात नहीं सुधारी. वहीं, अब स्टेट लाइब्रेरी कनेडी चौक पर शिफ्ट कर दी गई है. ऐसे में अब नगर निगम इस भवन को फिर से अपने अधीन ले लिया है और अब इसका जीर्णोद्धार किया जाएगा.


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Hartalika Teej 2021: हरतालिका तीज आज, पति की लंबी उम्र के लिए रखें निर्जला उपवास, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि

Spaka Newsहरितालिका तीज आज यानी 9 सितंबर, गुरुवार को है। हरतालिका तीज व्रत महिलाएं अखंड सुहाग के लिए निर्जला और निराहार रखेंगी। पहली बार व्रत रहने वाली महिलाओं और कुंवारी कन्याओं में ज्यादा उत्साह है। हरतालिका तीज पर महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा करेंगी। कुछ […]

You May Like

Open

Close