कुल्लू पुलिस ने गाजियाबाद से पकड़ा ढ़ोंगी तान्त्रिक

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कुल्लू पुलिस ने गाजियाबाद से ढ़ोंगी तान्त्रिक व उसकी साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 17/12/2022 को रायसन निवासी आरती देवी ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि जब वह और उसका पति चंडीगढ़ गये थे तो उनकी गैर हाजरी में उसकी11वीं कक्षा में पढ़ रही बेटी ने किसी तान्त्रिक व उसकी सहयोगी को घर पर बुलाकर पुजा पाठ करवाई थी तो तान्त्रिक व उसकी सहयोगी ने शिकायत कर्ता के घर में पुजा पाठ के बहाने से बेटी को ठग करके घर में रखे सारे जेबरात व नकदी को लेकर भाग गये थे । शिकायत कर्ता की शिकायत पर पुलिस थाना कुल्लू में अभियोग दर्ज किया गया और जिला कुल्लू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशिष शर्मा ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष पुलिस दल का गठन किया जिसका नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशिष शर्मा ने स्वयं किया ।

शिकायत कर्ता और उसके परिवार को तान्त्रिक व उसकी सहयोगी के मोबाईल नम्बर के अलावा कुछ भी मालूम न था और वे दोनों फोन भी आरोपी गणों ने बंद कर रखे थे जिस कारण पुलिस को आरोपियों तक पहुंच पाना बहुत ही मुश्किल हो गया था । अभियोग के अन्वेषण को आगे बढ़ाने व आरोपियों का पता लगाने के लिए साईबर सैल कुल्लू के आरक्षी विकास ने तकनीकि सहायता प्रदान की जिसकी मदद से तान्त्रिक व उसके सहयोगी के असली नाम व पता मालूम हुए और उप निरीक्षक चमन लाल ,मुख्य आरक्षी हेमंत ,आरक्षी गौरव ,आरक्षी विकास , महिला आरक्षी नवीना ठाकर आदि विशेष पुलिस दल सदस्यों को आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए बाहरी राज्य दिल्ली , उतर प्रदेश आदि का रवाना किया और आखिर दिनांक 20/12/2022 को विशेष पुलिस दल दोनों आरोपियों को गाजियाबाद, उतर प्रदेश में पकड़कर कुल्लू लाया गया है । दोनों आरोपियों के कब्जे से 5,96,000 रुपये बरामद हुए हैं । तान्त्रिक व उसकी सहयोगी को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है और दोनों आरोपियो से चोरी किये गये जेबरात के बारे में पुछताछ की जा रही है और अभियोग में अन्वेषण जारी है ।


Spaka News
Next Post

Himachal: बिलासपुर के अखिल ठाकुर ने एशियन किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर से अखिल ठाकुर जी को एशियन किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई। थाईलैंड के बैंकाक में आयोजित एशियन किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ी अखिल ठाकुर ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. हिमाचल प्रदेश के होनहार खिलाड़ी अखिल ठाकुर जब अपने […]

You May Like