हिमाचल में मानसून अभी भी 20 सितंबर तक सक्रिय रहेगा। 6 सितंबर तक राज्य में मौसम साफ बना रहेगा। इसके बाद अचानक ही बदलाव आएगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 6, 7, 8 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है। लेकिन इस बार राज्य में मानसून सीजन में सामान्य बारिश हुई है। मौसम विभाग अनुमान लगा रहा है कि 20 तक बारिश ठीक-ठाक होगी।
अगस्त महीने में हिमाचल में 44 फ़ीसदी कम बारिश हुई। हिमाचल में साल 2009 के बाद पहली बार अगस्त माह में औसत से कम बारिश हुई है। 2009 में हिमाचल में अगस्त महीने में 126 मिली मीटर बारिश हुई थी, जबकि 2021 में 146 मिली मीटर बारिश हुई। इस साल अगस्त महीने में 29 दिन बारिश हुई। 13 दिन राज्य में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। मंडी जिला को छोड़कर राज्य में कहीं भी सामान्य बारिश नहीं हुई।