हिमाचल: राशन लेकर लौट रही महिला को कार में लिफ्ट लेना पड़ा महंगा- हादसे में मौत, कार चालक युवक गंभीर हालत में

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी: हिमाचल प्रदेश में  चौहार घाटी की धमच्याण पंचायत में कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर जख्मी हो गया। घायल की नाजुक हालत को देखते हुए टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पधर पुलिस मामला दर्ज कर घटना की छानबीन में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार महिला डिपो से राशन लाने के लिए थलटूखोड़ गई हुई थी। लौटते वक्त उसने कार में लिफ्ट ले ली। रास्ते में पास चालक के नियंत्रण खो जाने से कार गहरी खाई में लुढ़क गई। जिससे दोनो गंभीर जख्मी हो गए। घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर दोनों को सड़क मार्ग तक पहुंचाया। जहां से निजी वाहनों में सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि युवक को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। 

मृतक महिला की पहचान सवारी देवी (62) निवासी धमच्याण के रूप में हुई है। जख्मी युवक राकेश कुमार(18) गांव डेहरधार, ग्राम पंचायत तरसवाण का रहने वाला है। जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पधर पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू की है। मामले की पुष्टि डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने की है। बताया कि बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंपा जाएगा।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल : पुलिस के हत्थे चढ़ा शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोपी,जानिए कैसे करता था धोखाधड़ी ..........

Spaka Newsघुमारवीं पुलिस ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में नामजद आरोपी अश्विनी निवासी गांव बड़ा तहसील चज्योट को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की शिकायत जयपाल निवासी गांव बरोटा डाकघर लोहारवीं ने पुलिस थाना घुमारवीं में दर्ज करवाई थी। पुलिस को दी शिकायत में कहा […]

You May Like