घुमारवीं पुलिस ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में नामजद आरोपी अश्विनी निवासी गांव बड़ा तहसील चज्योट को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की शिकायत जयपाल निवासी गांव बरोटा डाकघर लोहारवीं ने पुलिस थाना घुमारवीं में दर्ज करवाई थी। पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि शिकायतकर्ता ने अपने बेटे की शादी की बात एक व्यक्ति से की। इस व्यक्ति ने कहा कि उसकी जान पहचान का एक व्यक्ति है। वह शादी करवा देगा। यह व्यक्ति शिकायतकर्ता को गोहर लेकर गया जहां पर उसने उसे एक व्यक्ति से मिलवाया। उस व्यक्ति ने कहा कि शादी करवाने के 70 हजार रुपए लगेंगे। शिकायतकर्ता ने उस व्यक्ति को 2 हजार रुपए दे दिए। इस व्यक्ति ने शिकायतकर्ता को मामले के आरोपी अश्विनी का टैलीफोन नंबर दिया।
अश्विनी ने शिकायतकर्ता को मंडी बुलाया, जहां पर उसने शिकायतकर्ता को एक महिला से यह कहकर मिलवाया कि वह उसकी पत्नी है। दोनों ने शिकायतकर्ता को कहा कि शादी करवाने के डेढ़ लाख रुपए लगेंगे। मामले के आरोपी ने शिकायतकर्ता से लगभग 2 लाख रुपए ऐंठ लिए। मामले के आरोपी ने कहा कि वह लोग बारात लेकर नेरचौक पहुंच जाएं। इसी बीच मामले के आरोपी ने शिकायतकर्ता को कहा कि उन लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है। शिकायतकर्ता का होटल इत्यादि पर करीब 3 लाख रुपए खर्च हो गया। घुमारवीं पुलिस भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।