Weather Report : हिमाचल में एक बार फिर मौसम गहराने वाला है , फिर 3 दिन बारिश-बर्फबारी के आसार……………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल में मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 16 जनवरी को फिर से बारिश व बर्फ बारी का अनुमान लगाया है। 16 और 17 जनवरी को प्रदेश के मध्यम एवं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी के आसार हैं जबकि निचले क्षेत्रों में मौसम साफ रह सकता है। हालांकि इस दौरान भारी बारिश व बर्फबारी को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, ऐसे में सिर्फ हल्की बारिश व बर्फबारी होने के आसार हैं। प्रदेश में बारिश व बर्फबारी से बिगड़े हालात अभी तक ठीक नहीं हो पाए हैं। करीब 5 दिन बाद भी प्रदेश में जनजीवन पटरी पर नहीं लौट पाया है। बर्फबारी के बाद रास्तों व सड़कों पर फि सलन जमने से हादसों का दौर शुरू हो गया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार वीरवार को हुए हादसों में 4 लोगों की मौत हुई है। इनमें सिरमौर और मंडी जिले में 2 व्यक्तियों की मौत सड़क हादसों में हुई है। इसके अतिरिक्त शिमला जिले में फिसलने के कारण 2 लोगों की मौत हुई है।

प्रदेश में 251 सड़कें और 190 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप्प

बर्फबारी के बाद प्रदेश में अभी भी 251 सड़कें बंद हैं। इनमें चम्बा में 22, किन्नौर में 2 कुल्लू में 32, लाहौल-स्पीति में 142 मंडी में 22, शिमला में 33, सिरमौर में 01 सड़क बंद हैं। इसके अलावा प्रदेश में अभी भी 190 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद पड़े हुए हैं। चम्बा में 137, कुल्लू में 66, लाहौल-स्पीति में 09, मंडी में 104, शिमला में 83, सिरमौर में 47 ट्रांसफार्मर बंद हैं। इसके अलावा लाहौल-स्पीति, सिरमौर, मंडी, चम्बा में कई वाटर सप्लाई की स्कीमें भी बंद पड़ी हुई हैं।

प्रदेश के 6 स्थानों पर तापमान माइनस में

बर्फबारी के बाद प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। प्रदेश के 6 स्थानों पर तापमान माइनस में आ गया है। सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति जिला के केलंग में है। यहां पर तापमान माइनस -16 डिग्री तक चला गया है। वहीं किन्नौर जिले के कल्पा में न्यूनतम तापमान -8 डिग्री हो गया है। इसके अलावा राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री, भुंतर में न्यूनतम तापमान -0.7 डिग्री, मनाली में -3.8, डल्हौजी में -1.2, कुफरी में -3.0 डिग्री, सोलन में 0.8 डिग्री, पालमपुर में 2.0, कांगड़ा व मंडी में 4.0, बिलासपुर में 6.0 डिग्री, हमीरपुर में 5.8 और ऊना जिले में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल : पत्नी की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए सरकार को बनाया वारिस, जाने पूरा मामला .........

Spaka Newsउनके कोई संतान नहीं थी, एक वर्ष पूर्व पत्नी का निधन हुआ था। पत्नी की अंतिम इच्छा थी कि वे अपनी सारी संपत्ति सरकार को दे देंगे। पत्नी की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए हमीरपुर जिले के उपमंडल नादौन के रहने वाले स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त चिकित्सक […]

You May Like