अजब-गजब का मामला : एक किलो खीरा चोरी हुआ तो शिकायत लेकर थाने पहुंचा किसान, सीसीटीवी फुटेज भी दी…………

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के घुमारवीं उपमंडल में एक किसान का एक किलो का खीरा चोरी  हो गया है। किसान ने इस बाबत पुलिस को शिकायत भी दी है। बाकायदा सीसी फुटेज भी पुलिस को सौंपी है। पुलिस थाना भराड़ी के अंतर्गत किसान पवन कुमार ने बताया कि वो सब्जियां उगाने का काम करता है। घर के आंगन में करीब एक किलो का देसी खीरा रखा था। सोमवार रात करीब नौ बजे उसके घर के आंगन से युवक एक किलो का खीरा चुरा ले गए। पुलिस भी हैरान है कि सोने, चांदी, नकदी व अन्य महंगी चीजों के चोरी होने की शिकायत तो आती है, लेकिन इस बार तो खीरा चोरी की शिकायत मिली है।  

रोचक है कि किसान ने खीरा चोरी करने की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मुहैया करवाई है। सीसीटीवी फुटेज में दो युवक दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक युवक आंगन से खीरा उठाते दिखाई दे रहा है। एक किलो का खीरा चोरी होने की शिकायत थाने में पहुंचने की खूब चर्चा हो रही है। सुमाड़ी गांव के पवन कुमार ने बताया कि वो सब्जियां उगाने का काम करता है। उसने पॉलीहाउस भी लगाए हैं।  

 पवन कुमार ने बताया कि इन दिनों पॉलीहाउस (Polyhouse) में खीरे की फसल उग रही है। सोमवार को पॉलीहाउस से खीरा तोड़कर लाए थे। कुछ खीरा बेच दिया था, जबकि घर के आंगन में करीब एक किलो का देसी खीरा रखा हुआ था। सोमवार रात करीब नौ बजे उसके घर के आंगन से युवक एक किलो का खीरा चुरा ले गए। चोरी खीरे की कीमत करीब 30 रुपये है। 

      थाना प्रभारी राजेश ने कहा कि खीरा चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर गए थे। सीसीटीवी फुटेज देखी गई। जांच की जा रही है। ये देखना रोचक होगा कि क्या पुलिस खीरा बरामद कर पाती है या नहीं और चोरों के खिलाफ क्या कार्रवाई अमल में लाई जाती है।   


Spaka News
Next Post

राज्यपाल ने सुप्रसिद्ध जाखू मंदिर में पूजा-अर्चना की

Spaka Newsराज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल एवं लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल ने आज शिमला के सुप्रसिद्ध हनुमान मंदिर, जाखू में पूजा-अर्चना की।उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।इससे पहले, राज्यपाल ने प्रातःकाल राजभवन में हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर यज्ञ में भाग लिया। उन्होंने प्रदेश की खुशहाली, […]

You May Like