हिमाचल की बेटी, किन्‍नौर की स्‍नेहा ने दुबई में एशियन वूमेन बाक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्‍ड मेडल

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

दुबई में जारी एशियाई युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों का दबदबा कायम है। किन्नौर जिला के सांगला से संबंध रखने वाली स्नेहा ने 66 किलोग्राम वर्ग में यूएई की खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीता है।

दुबई में जारी एशियाई युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों का दबदबा कायम है। किन्नौर जिला के सांगला से संबंध रखने वाली स्नेहा ने 66 किलोग्राम वर्ग में यूएई की खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीता है। इसी तरह किन्नौर जिला की स्नेहा ने एशियन यूथ वूमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड जीता है। जैसे ही आज सुबह स्नेहा की ओर से बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने की खबर फैली तो जिला किन्नौर सहित सांगला वैली के सभी लोगों ने स्नेहा और उनके परिवार को बधाई दी।

स्‍नेहा की उपलब्धि के बाद गांव में जश्‍न का माहौल है। युवा खिलाड़ी के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। स्‍नेहा इससे पहले भी राज्‍य व राष्‍ट्रीय स्‍तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर चुकी हैं। इसकी सफलता से क्षेत्र के लोग काफी उत्‍साहित हैं व स्‍नेहा के और आगे बढ़ने की कामना कर रहे हैं।

स्नेहा कुमारी पुत्री मनोज कुमार सांगला से संबंध रखती है। स्‍नेहा के बॉक्सिंग कोच श्याम रत्न रेपालटो बेरिंग नाग बॉक्सिंग क्लब सांगला में बच्चों को बॉक्सिंग का प्रशिक्षण देते हैं। श्याम रतन राजकीय माध्यमिक पाठशाला थेमगारंग में टीजीटी शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

स्नेहा के कोच श्याम रतन ने स्नेहा के इस गोल्ड पर प्रदेश व जिलावासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा स्नेहा एक मेहनती लड़की थी। उन्होंने स्नेहा को देश के लिए गोल्ड देने पर बधाई भी दी। सांगला की स्नेहा ने इससे पहले असम में खेलो इंडिया खेलो 2020 में भी गोल्ड मेडल जीता है। स्‍नेहा की और आगे बढ़ने की तैयारी है। यदि बेहतर सुविधाएं मिलें तो स्‍नेहा विश्‍व‍स्‍तर पर भी देश के लिए मेडल जीतने का मादा रखती हैं।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Corn Health Benefits: भुट्टा खाने के ये 5 बेहतरीन फायदे नहीं जानते होंगे आप, कई तरह की बीमारियों से रखे सुरक्षित

Spaka Newsभुट्टा आमतौर पर गर्मियों के मौसम में खाया जाता है। यह एक चलता फिरता स्नैक है। यह आयरन और फाइबर जैसे पोषक तत्वों से भरा हुआ होता है। यह आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसके अलावा ये कई एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरा होता जो आपकी सुंदरता […]

You May Like