मणिमहेश यात्रा: खराब मौसम के कारण प्रशासन ने यात्रा पर लगाई रोक, डल झील पर बर्फबारी

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा को खराब मौसम के कारण रोक दिया गया है। खराब मौसम के कारण प्रशासन ने मणिमहेश यात्रा पर रोक लगा दी है। राधाष्टमी के पवित्र स्नान के लिए निकले श्रद्धालुओं को भी विभिन्न पड़ावों पर ही रोक दिया गया है। साथ ही यात्रा पर निकले अन्य श्रद्धालुओं को भी जान जोखिम में डाल आगे न जाने की सलाह दी गई है। चंबा में सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। वही पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फ के फाहे भी गिर रहे हैं। कैलाश पर्वत पर भी बारिश के बीच बर्फ गिरने का क्रम जारी है। ऐसे में मौसम के खराब रुख को देखते हुए जिला प्रशासन ने फ़िलहाल यात्रा पर रोक लगा दी है। अब मौसम साफ होने पर ही श्रद्धालुओं को यात्रा पर जाने की अनुमति दी जाएगी।

जन्‍माष्‍टमी के छोटे न्‍हौण पर भी मणिमहेश डल झील व गौरकुंड में बर्फबारी हुई थी। इस दौरान भी प्रशासन ने लोगों को पीछे हटने का आदेश दे दिया था। वहीं, मण‍िमहेश डल झील पर मौजूद सभी लोगों को गौरीकुंड पहुंचा दिया गया था। प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाने के आदेश जारी कर दिए हैं।राधाष्‍टमी का न्‍हौण 13 सितंबर को है। बड़े न्‍हौण के लिए संचुई के चेलों सहित कुछ श्रद्धालु ही मणिमहेश का रुख करेंगे। कोविड महामारी के कारण इस बार प्रशासन ने यात्रा पर रोक लगाई हुई है। लेकिन डल झील में गंगा जल प्रवाहित करने जाने वाले व विभिन्‍न चेलों को जाने की अनुमति है। लेकिन अब बड़े न्‍हौण से ठीक पहले मौसम खराब होने के कारण प्रशासन ने यात्रा पर रोक लगा दी है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चौहार घाटी के लपास गांव में भारी बारिश से दोमंजिला मकान ढहा

Spaka News चौहार घाटी के लपास गांव में भारी बारिश के कारण शनिवार सुबह केहर सिंह पुत्र चमारू राम का दोमंजिला मकान ढहा । इससे लगभग 5 लाख का नुकसान हुआ । कांगड़ा: पंचायत प्रधान रमेश ने बताया कि जब मकान गिरा तब घर पर कोई नहीं था। बताया कि […]

You May Like