हिमाचल में HRTC बस की ब्रेक फेल, ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को कंट्रोल किया

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आज एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। यहां स्थित सराज विधानसभा क्षेत्र की उप तहसील छतरी में सोमवार को हुए हादसे में हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक की सूझबूझ के चलते यात्रियों को खरोंच तक नहीं आई। 

मिली जानकारी के मुताबिक़ हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस मंडी से छतरी जा रही थी। इसी बीच बस का छतरी स्थित अस्थाई सब्जी मंडी के नजदीक ब्रेक फेल हो गया। ऐसे में मौके की नजाकत को भांपते हुए बस ड्राइवर ने सूझबूझ से वाहन को कंट्रोल कर लिया। 

बताया गया कि ड्राइवर ने बुद्धि लगाते हुए एक जगह बस को टकरा कर रोक दिया। इस कारण हादसे में तमाम यात्री सुरक्षित बच गए। हादसे में मौके पर डागू राम पंडित के डंगें को नुकसान पहुंचा है।    

पुष्टि करते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडी डिपो के अड्डा प्रभारी शशिभूषण ने कहा कि मंडी से छतरी जाने वाले निगम की बस छतरी के समीप ब्रेक फेल होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। दुर्घटना के दौरान बस के चालक द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को कंट्रोल किया गया, जिस कारण एक बड़ा हादसा टल गया है।



Spaka News
Next Post

हिमाचलः आधी रात को आग लगने से तीन मकान जलकर राख, जिंदा जली बुजुर्ग महिला

Spaka Newsचंबाः हिमाचल प्रदेश में एक भीषण अग्निकांड पेश आया है। घटना प्रदेश के चंबा जिले के तहत आती तहसली होली की क्वारसी पंचायक के हिलंग गांव की है। जहां आधी रात को अचानक लगी आग के कारण तीन मकान दहक उठे। इस घटना के दौरान घर में मौजूद एक बुजुर्ग […]

You May Like