राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के बद्दी पहुंची

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के बद्दी पहुंची। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सीएम जयराम ठाकुर ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वह दून विधानसभा क्षेत्र के किशनपुर स्थित होटल ली मैरियट में भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल हुईं।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं घर पर बैठी थी कि अचानक फोन आया और बताया गया कि आपको NDA ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर चुना है। प्रत्याशी ने हिमाचल के मंत्रियों और विधायकों से कहा कि मुझे शत प्रतिशत विश्वास है कि आप अपना समर्थन मुझे देंगे। सबका सहयोग अपेक्षित है, तभी मेरी जीत संभव होगी।

बैठक के बाद करीब 2 बजे राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई। सीएम जयराम ठाकुर भी भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो व तीन जुलाई को हैदराबाद में होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए 3 बजे चंडीगढ़ से हैदराबाद के लिए रवाना हुए। इससे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने द्रौपदी मुर्मू का चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर स्वागत किया।  


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 2 जुलाई 2022 Aaj Ka Rashifal 2 July 2022: इन राशियों पर बरसेगी हनुमान जी और शनिदेव की कृपा, सूर्य की तरह चमकेगा भाग्य, पढ़ें राशिफल

Spaka Newsज्योतिष शास्त्र में विभिन्न काल-खण्डों के बारे में राशिफल के माध्यम से भविष्यवाणी की जाती है। जहां डेली की घटनाओं को लेकर दैनिक राशिफल भविष्यकथन करता है। वहीं मासिक, साप्ताहिक और वार्षिक राशिफल में क्रमशः महीने, सप्ताह व वर्ष का भविष्यकथन होता है। दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर […]

You May Like