हिमाचलः आधी रात को आग लगने से तीन मकान जलकर राख, जिंदा जली बुजुर्ग महिला

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

चंबाः हिमाचल प्रदेश में एक भीषण अग्निकांड पेश आया है। घटना प्रदेश के चंबा जिले के तहत आती तहसली होली की क्वारसी पंचायक के हिलंग गांव की है। जहां आधी रात को अचानक लगी आग के कारण तीन मकान दहक उठे। इस घटना के दौरान घर में मौजूद एक बुजुर्ग महिला कि जिंदा झुलसने के कारण मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना रात करीब एक बजे की है। जब तीन मकान अचानक से आग की चपेट में आ गए। देखते ही देखते आग इतनी फैल गई की इसने भीषण रूप धारण कर लिया। मकान में रखा सामान धू-धू कर जलने लगा।

इस बीच मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने डिब्बे तथा बाल्टियों में पानी भरकर तथा मिट्टी फेंक कर आग को बुझाना चाहा पर आग इतनी फैल चुकी थी कि इसे बुझा पाना लोगों के बस के बाहर ही रहा। 

इस आगजनी की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की जिंदा जलने के कारण मौत हो गई। उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तथा प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। बताया गया कि आग लगने के बाद लोगों ने छलांगें लगाकर जान बचाई मगर वृद्ध महिला बाहर नहीं निकल पाई और जिंदा ही जल गई।

मामले की पुष्टि करते हुए एडीएम संजय कुमार धीमान ने बताया कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सहायता राशि देने के लिए टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। वहीं, पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल: 13 वर्षीय किशोर की संदिग्‍ध हालात में मौत,दुकान से सामान लाने गया था ..........

Spaka Newsसोलनः हिमाचल प्रदेश में एक 13 वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर सामने आई है। घटना प्रदेश के सोलन जिले के तहत आती हिनर पंचायत के सवांगाव की है। तक की पहचान 13 वर्षीय अभिषेक पुत्र वीरेंद्र निवासी सवांगाव के तौर पर हुई है। मिली जानकारी […]

You May Like