सोलनः हिमाचल प्रदेश में एक 13 वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर सामने आई है। घटना प्रदेश के सोलन जिले के तहत आती हिनर पंचायत के सवांगाव की है।
तक की पहचान 13 वर्षीय अभिषेक पुत्र वीरेंद्र निवासी सवांगाव के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक किशोर अपने पिता का सामान लाने के लिए घर के समीप दुकान गया हुआ था। काफी देर बीतने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढने निकले।
इस बीच घर के समीप ही उन्हें अभिषेक अचेत अवस्था में गिरा पड़ा मिला। ऐसे में किशोर के परिजन उसे आनन-फानन में उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल लेकर पहुंचे। परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किशोर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
मामले की पुष्टि डीएसपी सोलन संतोष शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि बच्चे के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।